प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई (शनिवार) को जयपुर आ रहे हैं। यह उनका इस साल का दूसरा राजस्थान दौरा है। इससे पहले वह बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास के दौरान प्रदेश पधार चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को शहर के अमरूदों के बाग में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसी संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने अमरूदों के बाग पहुंचे और जनसभा स्थल पर हो रही तैयारियां का जायजा लिया।
व्यवस्थाओं की जानकारी ली, दिशा-निर्देश दिए
उन्होंने यहां सभा में आने वाले लोगों के लिए बैठने, छाया, पानी, सुरक्षा एवं परिवहन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में मंत्रियों एवं अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की। सभा स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने मौके पर जयपुर जिला प्रशासन पुलिस, जयपुर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए जनसभा स्थल पर आमजन व लाभार्थियों के लिए माकूल व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण, विधायक अशोक परनामी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास पीके गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, संभागीय आयुक्त टी. रविकांत, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण वैभव गालरिया, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ.राजेश शर्मा, जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, आयुक्त नगर निगम जयपुर रवि जैन, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ.नितिन दीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) हरिसिंह मीना व अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्याम सिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read more: राजस्थान हज मित्र एप पर मिलेंगी हज यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी