भरतपुर, 3 अक्टूबर 2023 । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार टीम भजन लाल शर्मा ने भरतपुर के खूब खेलो, खूब बढ़ो! योजना के तहत बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु टीम भजनलाल शर्मा द्वारा भरतपुर विधानसभा के गांव बरसों, घसोला, नगला जट्टा,न.पूठिया, बछामदी, भाडौर खुर्द,न.अभयराम,न. खोहरी में खिलाड़ियों को किट तथा टी-शर्ट वितरित किए गए। जिससे उनकी खेल की प्रोत्साहना को बढावा मिलेगा।
डॉ कुणाल भजनलाल शर्मा ने कहा, “युवा पीढ़ियों को खेल के महत्व को समझाना और उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। वॉलीबॉल एक महत्वपूर्ण खेल है, और हम इसे गांव के युवाओं के बीच पॉपुलर करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। खेलों से गांव देश समाज का नाम तो रोशन होता ही है साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
इस पहल के तहत, टीम भजन लाल शर्मा ने कई युवाओं को वॉलीबॉल किट और टी-शर्ट वितरित किए। यह उनके खेल की सामग्री की कमी को पूरा करेगा और उन्हें खेल के प्रति अधिक रुचि दिलाएगा।
इस कदम के माध्यम से, टीम भजन लाल शर्मा ने युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने का संकल्प लिया है। वे खेल के माध्यम से सामाजिक सद्भावना और टीमवर्क कौशल को भी बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विरेंद्र सिंह ,चंद्रपाल सिंह, लाल शर्मा ,दीपू सिकरौदा , वीरेंद्र गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
reporter- ashish verma