बीकानेर। बाँद्राबास क़ब्रिस्तान में स्थित हजरत खुदा बख़्श रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर उनके 49 वें उर्स-ए-मुबारक पर गुर्जर समाज द्वारा जलसे का आयोजन किया गया। सबसे पहले हज़रत खुदा बख़्श बाबा के मज़ार पर उनके पोते और दरगाह के सज्जादा नशीन अब्दुर्रज़्ज़ाक़ की सर-परस्ती में चादर पेश की गई।
इस मौके पर जाने-माने पत्रकार डॉ. नासिर जैदी, बीजेपी के शहर अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य, मुमताज़ अली भाटी, पूर्व महापौर मकसूद अली, अब्दुल मज़ीद खोखर,सुरेंद्र सिंह शेखावत, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रमज़ान अब्बासी, सईद लोहार, गुजर समाज के अध्यक्ष अली गुजर, पूर्व पार्षदअकबर खादी आदि ने चादर चढ़ा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर सर्व समाज का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमे धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया और हज़रत ख़ुदा बख़्श रहमतुल्लाह अलैह के बताये मार्ग पर चलने का एहद किया। इस अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा सभी मेहमानों को माला व साफा पहनाकर इस्तक़बाल किया गया। मंच का संचालन अब्दुल रउफ राठौड़ ने किया।