जयपुर। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया है। इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
जयपुर में पेट्रोल 107.06 और डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर
अशोक गहलोत सरकार ने अब डीजल पर वैट 26 फीसदी की बजाय 19.30 प्रतिशत और पेट्रोल पर 36 की जगह 31.04 फीसदी कर दिया है। उसके बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आ गई है। इससे राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 4 और डीजल में 5 रुपए की कमी आई है। अब जयपुर में पेट्रोल 107.06 रुपए और डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
श्रीगंगानगर में अब भी सबसे महंगा पेट्रोल
राजस्थान में वैट की दरें कम करने के बावजूद भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं पंजाब और हरियाणा की अंतरराज्यीय सरहद से सटे श्रीगंगानगर जिले में अभी भी इनके भाव सर्वाधिक हैं। श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब भी 110 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं। श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल 112.27 रुपए और डीजल 95.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान के पड़ौसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल – डीजल के दाम
भटिंडा(पंजाब)- पेट्रोल 94.86 डीजल 83.66
सिरसा (हरियाणा) -पेट्रोल 97.00 डीजल 88.16
इंदौर (मप्र)- पेट्रोल 107.26 डीजल 90.92
आगरा (उत्तर प्रदेश)- पेट्रोल 95.05 डीजल 86.56
गांधी नगर (गुजरात) -पेट्रोल 95.35 डीजल 89.33
3500 करोड रुपए वार्षिक राजस्व की हानि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार, इस कदम से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपए वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था। मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।