कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को मूंदड़ा रिसॉर्ट में प्रबुद्ध जनों ने से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में सेवाभाव से काम करें। प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख मैं हम उसके साथ होंगे तो उसके मन में हमारे प्रति भरोसा बनेगा तथा आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी संबोधित किया।
आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नसीब नहीं
यहां आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिरला को लोगों ने क्षेत्र की बिजली सड़क एवं पेयजल समस्या से अवगत करवाया। भंवरिया सरपंच कजोड़ीलाल गुर्जर की मौजूदगी में मंदिर गढ़ के बाशिंदों ने बिजली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी मंदिर गढ़ में बिजली नसीब नहीं है। मादलिया सरपंच भरत सिंह ने जनता जल योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण नहीं होने मंडाना मंडल के कार्यकर्ताओं ने रावठा रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मंडाना रखने लिफ्ट सिंचाई परियोजना एवं खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी। कसार एवं केवल नगर के वासियों ने केवल नगर से कसार तक आ रही 11 केवी लाइन को आबादी से बाहर रखने के लिए तथा कसार में शमशान मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण से अवगत कराया तथा कोलाना के वासियों ने चेक डैम निर्माण की मांग रखी इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने मंडाना सहित कई गावों मैं पेयजल समस्या से जूझ रहे को राहत के लिए टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग रखी इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाया जाएगा
यह रहे मौजूद
जिला परिषद सदस्य योगेंद्र नंदवाना, बद्री गोचर, प्रकाश जैन दीपपुरा, हुकुम चंद शर्मा, नवीन शर्मा कंटू, पंचायत समिति सदस्य हेमंत यादव, मंडाना पूर्व सरपंच रमाकांत गौतम, मंडाना मंडल अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा, कालिया खेड़ी सरपंच बजरंगी बाई मीणा, भंवरिया सहकारी समिति अध्यक्ष प्रभु लाल मेठोलिया, डॉक्टर बद्री गोचर, प्रकाश जैन दीपपुरा, दुर्गा लाल मीणा, आदित्य पाठक, अमर सिंह हाडा, सत्यनारायण सुमन, नवीन शर्मा कंटू, प्रेम राज बंजारा, आदित्य पाठक, प्रभुलाल मीठोलिया, मुन्ना लाल गुर्जर, सुनीता मीणा उपस्थित रहे। इसी प्रकार कैथून में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशा त्रिवेदी, नारायण गोयल, नेमीचंद नागर, शम्भू तंवर, बादल नायक, प.स. सदस्य चेतन मेघवाल, सीताराम मेवाड़ा, अशोक नंदवाना, प्रताप सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य मुकेश वर्मा, सुदर्शन गौतम, नरेंद्र मेघवाल, ईशु दूबे, सरपंच गुलशन अकोदिया, रमेश सुमन, भगवती कुशवाहा, रामविलास सुमन, राजकुमार प्रजापति, दीनदयाल गौतम, अक्षय सुमन, गायत्री शर्मा, पायल पंवार आदि उपस्थित रहे।