भरतपुर 5 सितंबर 2023 विरोध जारी है पंचायत समिति सेवर के ग्राम पंचायत मुंडोता मंडोनी बांसी खुर्द पार कुम्हा लुधावई महुआ झारोली आदि पंचायतों को उच्चैन तहसील में जोड़ने के विरोध मे रविवार को 5 तारीख हुई आज पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सांसद पंडित रामकृष्ण जी ने की और संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मेरे जीवन में काफी समय बाद अराजनीतिक पंचायत में भीड़ देखने को मिली मैं सरकार को इस समस्या को लेकर अवगत कराऊंगा
पंचायत में सुबह 11:00 बजे से लोगों का आना शुरू हो गया इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अभी हमने संघर्ष नहीं किया आने वाले समय में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा जिस तरह डीग अलग जिला बना है आने वाले समय में बयाना भी जिला बनाया जा सकता है जिले का गठन होता है उसे जिले में तहसील समायोजित होती हैं यदि हम अभी उच्चैन में लग जाएंगे तो हमारा जिला बयाना होगा और लोगों को यहां से 40 किलोमीटर जिले के कार्यों के लिए जाना पड़ेगा जबकि हमारे लोग भरतपुर से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर निवास कर रहे हैं
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया पंचायत को संबोधित करते हुए दुष्यंत सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि हम कानूनी लड़ाई जयपुर तक आपका हक में लड़ेंगे पार्षद नीरज चौधरी सेवर ने कहा की मेरे दादाजी ठाकुर समुंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल 1965 में सेवर पंचायत समिति गठित निर्माण किया था पंचायत में उदय सिंह विजय सिंह चौधरी डॉ अशोक सिंह पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह पूर्व मेयर शिव सिंह भोट शक्ति सिंह रज्जन सिंह महुआ किसान नेता कुंवर सिंह ततामड ने महापंचायत का संचालन किया
आज इन गांवों से नगला बंध माडोनी कसोदा कुम्हा सुखावली स्योरना पार हबीबपुर लुधावाई वमनपुरा धर्मपुरा ततामड मुढ़ोता ककलपुरा घड़ी जालिम सिंह हिंडोला झारौली चितौकारी धनोता बांसी खुर्द बासुआ महुआ धोर नगला आदि गांव के लोगो ने महापंचायत में भाग लिया गौरव सरपंच लक्ष्मण सिंह संतोष हरपाल यादव पूर्व सरपंच राम यादव सिंह पंचायत समिति सदस्य भरत सिंह पंचायत समिति सदस्य महेंद्र जाटव मंतूराम जाटव शेर सिंह पूर्व प्रधान गोविंद सिंह गुर्जर राजीव छापर निर्भन गुर्जर परशुराम पूनिया पार्षद नीरज चौधरी हमवीर फोजदार ओमवीर सिंह कुम्हा रामदेव सिंह थानेदार रामप्रसाद विनोद सिनपिनी शीशराम हवलदार महावीर पार आदने संबोधित किया पंचायत के अंत में लुधावई सरपंच गौरव ने सभी सरदारी को पंचायत में पहुंचने के लिए धन्यवाद व्यापित किया सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे
संवाददाता- आशीष वर्मा