भरतपुर 10 मई आज जयपुर में होने वाले विशाल किसान जन आंदोलन को लेकर भारतीय किसान संघ भरतपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रमनसिंह कसौदा जिलाअध्यक्ष की मौजूदगी में किसान भवन नवीन मंडी यार्ड भरतपुर में आयोजित की गईl
प्रांतीय सदस्य मोहनसिंह सेत ने बताया कि भरतपुर जिले से 1000 किसान जयपुर विशाल किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगेl मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि भारतीय किसान संघ राजस्थान द्वारा संपूर्ण राजस्थान राज्य में सभी जिलों से लाखों की संख्या में किसान सचिवालय का घेराव करेंगे और हर खेत पानी योजना को राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से लागू करें इआरसीपी परियोजना को लागू करें किसानों का केसीसी लोन माफ हो और कृषि अदानो से जीएसटी हटे एवं किसानों के लिए भावांतर स्कीम राज्य सरकार लागू करेंl
मिट्ठूसिंह इंदोलिया ने बताया कि भरतपुर संभाग को चंबल नदी से जोड़ा जाए जिससे भरतपुर संभाग की सूखी नदियां एवं  नहरों में किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके l सत्यवीर सिंह जिलेदार  तहसील अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होl
अजमेर सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले से 16 मई को 100 से ज्यादा वाहनों से 1000 किसान भाई हिस्सा लेंगेl इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा मोहनसिंह सेत अजमेरसिंह राजेश कंजौली जगतारसिंह उज्जैन इंजीनियर घमंडीसिंह जनूथर हरीशचंद शर्मा रूपबास सत्यवीरसिंह जिलेदार अतेंद्र कॉरेर  मिट्ठूसिंह इंदौलिया कलुआराम महेश लोधा शिवसिंह विजय सिंह फौरन सिंह प्रताप कंजौली होरीलाल हरवीर सिंह शेर सिंह राजावत राजेंद्र कसोदा आदि किसान भाई मौजूद रहेl

संवाददाता- आशीष वर्मा