भरतपुर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान की अनु पालना में विश्व जनसंख्या दिवस पर राघवेंद्र कछावाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर एवं अजय गोदारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ए.के.एम. सीनियर सैकण्डरी स्कूल भरतपुर में किया गया
शिविर में पैनल अधिवक्ता मृगराज मनहर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को लगातार बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण लोग मिल बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं एवं प्राकृतिक सौंदर्य खराब होता जा रहा है जनसंख्या अति वृद्धि के कारण बेरोजगारी भुखमरी अशिक्षा जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही है इन कारणों से देश की विकास पर प्रभाव पड़ता है
शिविर में राहुल गुप्ता लिपिक ग्रेट प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को निशुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत निशुल्क अधिवक्ता मुहैया करानी तथा लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की गई अंत में शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया
reporter – ashish verma