भरतपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत भरतपुर विधानसभा के चिकसाना मंडल का “प्रबुद्ध जन संवाद” कार्यक्रम का आयोजन हाईवे स्थित होटल उदय विलास में किया गया।
संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भरतपुर विधानसभा प्रभारी व उत्तराखंड के देहरादून विधायक खजान दास मौजूद रहे, तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता उदय सिंह ने की। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त डीएफओ लाल सिंह, विधानसभा संयोजक अरविंदपाल सिंह, जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, सेवानिवृत्त कमांडेंट ओमवीर सिंह, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ, चिकसाना मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विधानसभा प्रभारी खजानदास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय विधायक प्रवास योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों को और अधिक मजबूती देने के उद्देश्य से 6 राज्यों के 200 विधायकों को राजस्थान प्रवास पर भेजा गया है।
सभी विधायक अपने अपने प्रवास क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश आज महिला दुष्कर्म के मामलों में अव्वल नंबर पर है तो वही भ्रष्टाचार दलित अत्याचार सहित किसानों और युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है वह अन्य किसी प्रदेश में नहीं है, विधानसभा प्रभारी खजानदास ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलवाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम से पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि व भूत अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तय की तो वहीं कार्यक्रम के पश्चात शहीद परिवार की वीरांगनाओं के साथ रात्रिभोज कर उनके संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट मनोज भारद्वाज ने किया व धन्यवाद चिकसाना मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, जघीना मंडल अध्यक्ष हम्बीर सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमर सिंह, पार्षद नीरज चौधरी, श्यामसुंदर गौड़, सरपंच अर्जुन सिंह सोलंकी, अशोक सिंह, बबलू सिंह, देवकीनंदन यादव, पवन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा