भारतीय किसान संघ जिला भरतपुर की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन किसान भवन नवीन मंडी यार्ड भरतपुर में रमन सिंह कसौदा की अध्यक्षता में आयोजित हुईl भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का स्वागत किया हैl भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि बैठक में भरतपुर जिले की विभिन्न समस्याओं पर मंथन हुआ जिसमें भरतपुर जिले में खाद बीज की कालाबाजारी जोरों पर है जिला प्रशासन खाद बीज की कालाबाजारी को रोके एवं खाद बीज किसानों को उचित मूल्य पर मिलेl
किसानों को रवि की फसल के लिए 12 घंटे बिजली उपलब्ध हो आदि समस्याओं पर मंथन हुआ प्रांतीय सदस्य मोहनसिंह सेत ने बताया कि आगामी दिनों में भरतपुर जिले में समस्त ग्राम समितियां में भारतीय किसान संघ सदस्यता अभियान चलाएगा जिसमें भरतपुर जिले के प्रत्येक गांव को भारतीय किसान संघ से जोड़ा जाएगा
इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा अजमेरसिंह मोहनसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह शेरसिंह राजावत सत्यवीरसिंह जिलेदार जगतारसिंह होशियारी देवी गुनसारा सत्यवती अमरवती महेश भगवानसिंह सरपंच विजयसिंह लक्ष्मणसिंह भगवान सिंह शिव सिंह ओमप्रकाश आसाराम चौधरी विजय सिंह लक्ष्मणसिंह देवीसिंह ज्ञानसिंह मुरारी शर्मा रघुवीर सिंह सुजान सिंह राजेश कंजौली आदि किसान भाई मौजूद रहेl
संवाददाता- आशीष वर्मा