बजट में घोषित भर्तियों के समय पर पूरी करने की चिंता में सीएम
बजट में घोषित भर्तियों के समय पर पूरी करने की चिंता में सीएम

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच की नोंक-झोंक कम होने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। सत्ता-संगठन में टकराव के कई बयानों के बाद अब पायलट ने एक बार फिर गहलोत पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है। पायलट ने कहा है कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था ठीक हो सकती है और किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा किया जा सकता है तो राज्य में पांच उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं। पायलट का बयान तब आया है जब सीएम गहलोत ने संभावना जताई थी कि राजस्थान में दो और उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। पायलट के अलावा जातीय समीकरण को साधने के लिए गहलोत ने सोनिया गांधी को दो और डिप्टी सीएम की जरूरत से अवगत भी कराया था।

जब सचिन पायलट से पूछा गया कि सीएम गहलोत प्रदेश में दो और डिप्टी सीएम बना सकते हैं, इस पर उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। यह सब पार्टी नेतृत्व पर निर्भर करता है। डिप्टी सीएम आए दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करके सीएम गहलोत पर निशान साधते हैं और वहीं गहलोत भी पायलट को नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। गौरतलब है कि अभी तक राज्य में पायलट के अलावा अन्य किसी और को डिप्टी सीएम बनाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अशोक गहलोत जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होने पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष में जाट समुदाय की कमला बेनीवाल और अनुसूचित जाति के बनवाली लाल बैरवा को डिप्टी सीएम बनाकर जातीय समीकरण साधे थे। ऐसे में माना जा सकता है कि गहलोत जातीय समीकरण को साधने के लिए और डिप्टी सीएम बना सकते है।