पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति ही पंडित दीनदयाल जी के जीवन का मुख्य उद्देश्य था – गिरधारी तिवारीभरतपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच जिला भरतपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर “दीनदयाल जी का भारत के विकास में योगदान ” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी रहे मुख्य वक्ता के रूप में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप जघीना ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान,प्रमुख होटल व्यवसाई उदय सिंह, भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, चिकसाना मंडल अध्यक्ष गोविंद ठेई ,पार्षद नरेश जाटव एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, मंच के शहर अध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज रहे

सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान एवं गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा उन्होंने जीवन में संघर्ष करते हुए सदैव राष्ट्रहित की कामना की उनका जीवन हम सब के लिए आदर्शवान एवं अनुकरणीय है उन्होंने अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के सिद्धांत को भारतीय समाज में स्थापित किया।आज उन्हीं की प्रेरणा से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है एवं उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार है अतः मोदी जी को चाहिए कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मृत्यु के असली कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित करें चुनाव तय खर्चसीमा में किए जाने चाहिए विधानसभा व लोकसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए ताकि देश के ऊपर चुनावों के खर्च का बोझ ना पड़े

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गिरधारी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना अखंड भारत को बनाए रखना था। उन्होंने नारा दिया कि इस राष्ट्र में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे और इस विचार के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी कि नींव रखने वाले पंडित जी का चरित्र हम सबके लिए अनुकरणीय है आज इस देश को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे आदर्शवान राजनेता की आवश्यकता है

हमें पंडित जी की तरह संस्कारवान एवं राष्ट्रप्रेमी बनने की परम आवश्यकता है

कार्यक्रम के अंत मेंउपस्थित लोगों ने पंडित जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दीमंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष चतुर्वेदी ने किया

कार्यक्रम के इस अवसर पर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, प्रदेश महामंत्री युवा संतोष चतुर्वेदी ,पूर्व पार्षद केशव, उदय सिंह गुर्जर, त्रिलोकी नाथ शर्मा,राकेश खत्री राजकुमार जैन मोनू गोपालगढ़ डॉ विनय शर्मा राजेश राठी,देवों पंडा, संतोष अग्रवाल,राकेश खोखर, गोविंद राजपूत, राजवीर घसोला, एडवोकेट राम कुमार शर्मा,रविंद्र केमारिया,दिनेश लवानिया, ,उत्तम शर्मा, पावन कौन्तेय,मनोज शकरपुर,रोशन सिरोहिया, शैलेंद्र उपाध्याय, राहुल खंडेलवाल,डॉ वीरेंद्र पचौरी, , lसुशील सैथरा, मोनू मौर्य, मनीष शर्मा पहलवान,मोहित चतुर्वेदी , यशु कुमार शर्मा, गिरवर जघीना ,अजयवीर जघीना, मनीष बंसल,मोनू मौर्य आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा