भरतपुर 14 अगस्त 2023 । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा यात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भरतपुर सांसद रंजीता कोली द्वारा ट्रैफिक चौराहे से हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली महाराजा सूरजमल की प्रतिमा ट्रैफिक चौराहा से प्रारंभ होकर इकरन मोड,बछमडी,बझेरा, पीपला होते हुए नोह पर समाप्त हुई। संपूर्ण रैली में भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद किनारे सुनने को मिले देशभक्ति के माहौल में सुनता हुआ युवा और भगवा में माहौल में संपूर्ण रैली रंगी हुई थी तिरंगा रैली का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ और लोगों में तिरंगा यात्रा को लेकर एक उत्साह देखने को मिला तिरंगा रैली के समापन के बाद सभी कार्यकर्ताओं का आभार जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल ने व्यक्त किया ।
सांसद रंजीता कोली ने इस मौके पर कहा, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे राजस्थान में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। आजादी का अमृत महोत्सव दिवस हमारे देश की आजादी की याद दिलाने का महत्वपूर्ण मौका है। हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिलाया। यह हमारा दायित्व है कि उन वीरों के सम्मान में  मां भारती की सेवा हेतु हम सदैव समर्पित रहे। माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत भारत के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा! मैं अत्यंत गर्व के साथ कह सकती हूं कि हमारा प्यारा भरतपुर भी माननीय प्रधानमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण पहल का सहभागी बनेगा।
जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी व्यक्ति विशेष का पर्व नहीं है अब तो संपूर्ण भारत की एकता का प्रतीक है और यह यात्रा लोगों में देशभक्ति की भावना का विकास करने का माध्यम हैतिरंगे के महत्व को लेकर बताया कि कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय एकता और समरसता का प्रतीक है। उन्होंने इस अवसर पर गांवों में तिरंगा अभियान को सफलता दिलाने वाले सभी कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की।
तिरंगा रैली में सम्मिलित होने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, अभय वीर सिंह सोलंकी ,योगेंद्र उर्फ राजू कटारा, सोनिला गौड, जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा, जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह , इंजीनियर कालीचरण धनगर, मुकेश सिंघल, जिला प्रवक्ता नरेश सेन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन रारह, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गेश बुटोलिया, बाबू सिंह रेंजर, रूपेंद्र जघीना, नरेंद्र सिंघल, उमाशंकर शर्मा, लाल सिंह डीएफओ, वीरमति पार्षद, सुंदर सिंह पार्षद, गंभीर सिंह, राजेंद्र खंडेलवाल , हेमंत अग्रवाल, देवेंद्र गोयल ,सुरेंद्र सांतुरुक, विष्णु गुप्ता, धनेश कासौट ,अमर सिंह विस्तारक, जितेंद्र बंटी, प्रमेंद्र अग्रवाल, भारत शर्मा, नितिन तोमर सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.