भरतपुर । संत शिरोमणि सेन महाराज की 723वी जयंती पर सोमवार को मंदिर श्री गोपाल जी महाराज सैन सभा की ओर से निकाली गई शोभायात्रा को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान डॉ गर्ग का सैन समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ. गर्ग ने कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज ने सामाजिकता का संदेश दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अपना योगदान दिया है । उन्होंने सभी से संत शिरोमणि जी द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हायर एजुकेशन और कोचिंग सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिनका समाज के लोगों को लाभ उठाना चाहिए।
कुम्हेर गेट स्थित किसान भवन से संत शिरोमणि सेन महाराज की शुरू हुई शोभायात्रा कुम्हेर गेट ,कोतवाली बाजार, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद, चौबुर्जा, मथुरा गेट होते हुए बिजली घर पर जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी, पार्षद बृजेंद्र चीमा, पार्षद हरिकिशन, उप प्रधान ओम प्रकाश हथैनी, कांग्रेस नेता अशोक तांबी, नदीम, लवकुश के अलावा सैन समाज के प्रभुदयाल, राजेंद्र, महेंद्र सैन, बिजेंद्र, मानसिंह, रामेश्वर, लक्ष्मण सिंह ब्रह्मचारी, लक्ष्मण उवार, बनय सिंह, खेमचंद, गिरधारी, दौलत उवार, राकेश अजान, महेश ठाकुर सहित सेन समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा