भरतपुर शहर में राधा अष्टमी पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की प्राण प्रिया राधा जी का महोत्सव शनिवार को मनाया गया किंतु भरतपुर बरसाने और रावल सहित ब्रज मंडल में श्याम होते ही उत्सव प्रारंभ हो गया संकीर्तन हुई गजानन सेवा ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार की म स कीर्तन आधारित भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर गायक चित्र विचित्र बंधुओ ने राधा रानी को समर्पित भजन सुनाए
गायन स्वामी की प्रार्थना शैली में था भजनों पर श्रोताओं ने गायकों का साथ दिया काट दिया संकीर्तन के दौरान नृत्य किया प्रारंभ में चित्र विचित्र बंधुओ ने मंच पर बनाई गई राधा रानी के दरबार में हाजिर लगे आरती की उन्होंने राधा अष्टमी को ध्यान में रखते हुए मत भूल जइयो राधा रानी के चरण बांके वारे की बांकी ठकुरानी के चरण इस भजन में राधा रानी की गुणों ममता करुणा कृपा दया में का वर्णन किया
ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज फौजदार प्रवक्ता अशोक तांबी अजय लोहिया प्रमोद शर्मा विपुल खंडेलवाल अंकुर गुप्ता आदि ने कलाकारों का स्वागत किया इसी अवसर पर सोनी अकादमी नीम द गेट भरतपुर एवं गजानन सेवा ट्रस्ट द्वारा यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित हिमा हिमतम मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया अध्यक्ष एवं संरक्षक विकास सोनी ने महाराज चित्र विचित्र को बरसाने से श्रीजी की चरण चुनरी ओढ़कर कर स्वागत किया
reporter- ashish verma