भरतपुर,समृद्व भारत अभियान की ओर से स्मृति दिवस पर दवा कम्पनी लुपिन लिमिटेड के संस्थापक डॉ0देशबन्धु गुप्ता की छठवीं पुन्य तिथि पर अन्तर राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभा सम्मान,पौधारोपण,गोष्ठी तथा जरूरतमन्द लोगों को वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता एवं उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व जविविनि के रिटायर्ड अधीक्षण अभियन्ता हेमराज गोयल,रिटायर्ड अधिशाषी अभियन्ता सुनील बंसल,नगेन्द्र सिंघल,पवन खण्डेवाल,त्रिवेणी गुप्ता एवं वीरेन्द्र अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि रहे।
अतिथि एवं जिले के वक्ताओं ने डॉ0देशबन्धु गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने तथा उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विष्व स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले 5 खिलाडी तथा राज्य स्तर पर विजेता रही फुटवॉल टीम के 21 बालिका खिलाडी सम्मानित किए और जरूरतमन्द 21 महिलाओं को साडियां,25 वृद्व तथा 25 बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए और 11 पौधा लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन चुन्नी कप्तान तथा आभार पुनीत गुप्ता ने प्रकट किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा