भरतपुर। नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए 10 टीमें फील्ड में कार्य कर रहीं है। आयुक्त बीना महावर ने बताया कि बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए 6 टीमों के स्थान पर 10 टीमें तैनात की है। इसके साथ ही वर्तमान में अलग-अलग इलाकों में 14 इंजन पंप सैट व टैक्ट्रर पंप सैट की मदद से पानी की निकासी की जा रही है, ताकि आमजन को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

टीम में जेईएन अजीत सिंह, आशीष मौर्य, अरविंद तौमर, लवकुश धाकड़, लवकुश यादव,पवन तिवारी, रिंकु, हरीश सैनी, प्रभदयाल, धर्मेन्द्र शर्मा, एवं फायर ऑफीसर अरूण सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम, विजयपाल आदि शामिल है। ये टीमें अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान, बहादुर सिंह एवं राहुल मित्तल के निर्देशन में कार्य कर रही है। इन सभी को रोजाना जल निकासी से संबंधित प्रोगेस रिपोर्ट कार्यालय में देनी होगी।

आयुक्त बीना महावर ने बताया कि जलभराव क्षैत्र जैसे  सेक्टर 13, चामड़ मंदिर, हीरादास, शेरसिंह नगर,रूंधियां नगर, जगन्नाथपुरी, सूरजमल, मालीपुरा, सेवर, पुष्पवाटिका, चांदवारी इलाकों में इंजन पंप व टैक्ट्रर पंप सैट के माध्यम से जल निकासी की जा रही है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर  पंप सैट की संख्या बढ़ाई जायेगी।

आयुक्त महावर ने बताया कि विद्युत तकनीकी अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे जलभराव क्षेत्रों में लगे विद्युत पोल पर करंट आने की संभावनाओं के मध्येनजर लगातार निरीक्षण करें साथ ही फायर बिग्रेड टीम को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये है।

संवाददाता- आशीष वर्मा