भरतपुर। नगर निगम आयुक्त सुभाष चंन्द्र गोयल ने शुक्रवार को जलभराव क्षैत्रों का दौरा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देष दिये। आयुक्त ने नमक कटरा, चांदपौल इलाकें में दौरा करते हुए जल निकासी के लिए मौके पर ही पंप सेट लगाने के निर्देष दिये है।
उन्होंने तकनीकी अधिकारी एवं सभी फील्ड वर्कर को कहा है कि जलभराव क्षैत्रों की सतत् निगरानी रखे जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर पंप सेट लगाकर जल निकासी की जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ज्यादा संख्या में पंप सेट लगाने की व्यवस्था कराई जायेगी। इस मौके पर पार्षद भगवान सिंह ने अपने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के बारे में आयुक्त को अवगत कराया।
आयुक्त ने विकास कार्यों को भी तय समय पर करने को लेकर संबंधित आधिकारी को पाबंद किया है। आयुक्त ने सीएफसीड़ी का दौरा करते हुए तेज गति से कार्य करने के निर्देष दिये है।
इस मौके पर पार्षद भगवान सिंह, अधिषाषी अभियंता विनोद चैहान, जेईएन आशीष मौर्य आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा