भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को दूसरे दिन भी कच्चे परिकोटे निवासियों के लिए 124 पट्टे वितरित किये। डॉ. गर्ग ने वार्ड़ 26 एव वार्ड़ 27 में जाकर पट्टे वितरण किये। वार्डवासियों ने इस मौके पर लंबित मांग को पूर्ण होने पर मंत्री डॉ0 गर्ग व अन्य अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। पट्टा वितरण कार्यक्रम वार्ड 26 में गुरूद्वारा परिसर एवं वार्ड़ 27 में शिवा टाकीज के पास आयोजित किया गया। वार्ड. 27 में 59 एवं वार्ड 26 में 65 लाभार्थियों को पट्टे दिये गये।
मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि यह हम सब के प्रयासों के नजीता है कि कच्चे परिकोटे के निवासियों को उनके मकान का हक यानि पट्टा उन्हें मिल रहा है। बीच में कई तरह की तकनीकी खामियां आने के कारण थोड़ा बिलम्ब हुआ, लेकिन समय रहते हम सब के बीच यह खुशी का मौका आया है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैै। मंत्री डॉ.गर्ग ने बताया कि जल्द ही नियमानुसार बकाया पट्टे भी वितरित किये जायेगें। सभी लाभार्थी चिंता न करें। पट्टे की कार्यवाही पूर्ण होने पर पात्र लाभार्थियों को पट्टे दिये जायेगें।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त बीना महावर, एडीएम सृष्टि जैन, सीओ सिटी पिंटू कुमार, पार्षद सतीश सोगरवाल, रेनू गौरावर, शैलेस पारासर,परवीन बानो अशोक लवानिया आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा