भरतपुर। नगर निगम आयुक्त सुभाष चंन्द्र गोयल ने शनिवार को सुबह दर्जनभर सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा असंतोषजनक स्थिति पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना नहीं की जाती है तो संबंधित संस्था को भुगतान नहीं किया जायेगा।
आयुक्त गोयल ने कलेक्ट्रेट, कोर्ट परिसर, मथुरागेट बस्ती, पटपरा मौहल्ला, बीनारायण गेट, हीरादास सर्किल, स्टेडियम, कुम्हेरगेट, जघीना गेट,कंपनी बाग, आरबीएम अस्पताल आदि जगह स्थित सुलभ शौचालयों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निशुल्क एवं पे एण्ड यूज दोनों की तरह के सुलभ शौचालयों का दौरा किया। आयुक्त ने इस मौके पर स्थानीय नागरिकों से भी सुलभ शौचालयों को लेकर फीड़बैक लिया।
आयुक्त गोयल ने कहा कि सभी सुलभ शौचालयों में टोंटी,क्षतिग्रस्त दरवाजे, दीवारों पर जमा गंदगी को तुरंत दूर किया जाये, खास तौर से सुलभ शौचालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। समय-समय पर फिनाइल के घोल का छिड़काव एवं पौंछा लगाना जरूरी है। हाथ साफ करने के लिए साबुन रखना अनिवार्य है। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी जरूरी बिदुंओं की पालना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी आदेशों तक भुगतान नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षण वेदराम, विजयपाल, सुलभ शौचालय संस्था के स्थानीय मैनेजर आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा