एनएसयूआई संभाग प्रभारी महावीर गुर्जर और जिला प्रभारी राधा रमन कुंभ एवं जिला अध्यक्ष अब्दुल फरहान की अध्यक्षता में अजमेर जिले की मीटिंग संपन्न हुई। बैठक में जिला एवं इकाई कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे जिनके साथ विभिन्न संगठनात्मक और छात्र हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई।
साथ ही छात्र नेता अंकित घारू के नेतृत्व मे अजमेर जिला प्रभारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की और कहा जमीनी कार्यकर्ता जो संगठन को मजबूत करता हो उससे आने वाले छात्रसंघ चुनाव मे मोका मिलना चाहिए। मोनू जाजोट, समीर बाकोलिया, सिद्धू गोठवाल, जितेश मोहन परिया, राहुल जाजोट, ईश्वर, कुनाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।