मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान वित्त विधेयक, 2018 एवं राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2018 पर हुई बहस के बाद एक बड़ा एलान करते हुए पूरे प्रदेश को टोल फ्री राजस्थान करने की घोषणा कर दी। 20 दिन पहले विधानसभा में पेश हुए बजट 2018-19 में यह सबसे बड़ी घोषणा रही। वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्थान से जुड़े स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त कर दिया। इसका मतलब यह है कि निजी कार या मोटरसाइकिलों को अब टोल से गुजरते हुए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इस घोषणा से प्रदेश के वाहन चालकों में राज्य सरकार की खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि टैक्सी या फिर कॉमर्शियल पर टोल टैक्स अभी भी देय होगा। हालांकि टोल फ्री योजना एक अप्रैल से स्वीकृत है।
सड़क-परिवहन पर हुआ आधा दर्जन घोषणाएं
जयपुर विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान सड़क एवं परिवहन क्षेत्र में करीब आधा दर्जन घोषणाओं का पिटारा खोला। स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने के अलावा चूरू के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण, हनुमानगढ़-भटिण्ड़ा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर संगरिया क्षेत्र में अंडरपास का निर्माण, भीलवाड़ा में हमीरगढ़ गांव से ओद्यौगिक क्षेत्र तक कॉज-वे का निर्माण, बयाना (भरतपुर) में बस स्टैण्ड का निर्माण और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को प्रतिमाह 45 करोड़ रूपए की राशि का सहयोग राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से ऋण एवं अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की है।
read more: 8 मार्च को है मुख्यमंत्री राजे का जन्मदिन, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े दस अहम तथ्य