भरतपुर। नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने रविवार को रात आठ बजे हीरादास बस स्टैण्ड के पास आश्रय स्थल स्थित इन्दिरा रसोई आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था न मिलने पर आयुक्त महावर ने नाराजगी जाहिर की। रसोई में ऑन लाइन फोटो खींचने के लिए लाभार्थी के पीछे लगे निर्धारित फोर्मेट,तारीख व समय अंकित नही था।

आयुक्त ने मौजूद लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने बताया कि आटा गूथने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। उक्त तीनों ही कमियों को लेकर आयुक्त ने संबंधित संस्था को नोटिस जारी किया है।

आयुक्त बीना महावर ने बताया कि इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया है। कमियां पाई गई है। संस्था को नोटिस जारी किया है। यदि निर्धारित समय में नोटिस का जबाव संतोषजनक नहीं पाया तो संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में अधिषाषी अभियंता राहुल मित्तल साथ थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा