रेलवे ने ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कई ट्रेनों के डिब्बे बढ़ा दिए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर चलने वाली 15 ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई तौर पर बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल, पिछले लंबे समय से इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को रिजर्वेशन क्लीयर नहीं होने की स्थिति में परेशानी से जूझना पड़ रहा था। लेकिन अब रेलवे द्वारा इन ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी। जानकारी के लिए बता दें, इन 15 रेलगाड़ियों में आने वाले मौसम को देखते हुए साधारण श्रेणी के साथ ही वातानुकूलित शयनयान की भी बढ़ोतरी की गई है। इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मार्गों के बेहद व्यस्त होने और यात्रीभार बढ़ने के कारण यहां लोगों को रिजर्वेशन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन अब इससे निजात दिलाने की दिशा मे रेलवे ने बड़ा प्रयास किया है।
इन 15 ट्रेनों में की गई है डिब्बों की बढ़ोतरी
- 19715-19716 जयपुर-लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस 1 सैकेंड एसी, 1 थर्ड एसी
- 14712-14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 12482-12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 14731-14732 दिल्ली-फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 12489-12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 14707-14708 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 19601-19602 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 14709-14710 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 12467-12468 जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 22475-22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 12495-12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 22471-22474 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 12981-12982 दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 14704-14703 लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
- 22473-22474 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस 1 थर्ड एसी
Read More: मजदूरों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन देगी मोदी सरकार, जानें.. किसे मिलेगा योजना का लाभ
बीकानेर आने-जाने वाले यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री गाडियों में डिब्बे बढ़ाने का फायदा बीकानेर की ओर सफर करने वाले लोगों को होगा। ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी बीकानेर की ओर आने जाने वाली गाड़ियों में हुए हैं। इन रूट्स पर नो रूम की शिकायतें आने लगी थी और अंतिम समय तक रिजर्वेशन क्लीयर नही हो पाते थे। लेकिन अब डिब्बे बढ़ने से यह समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।