विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन की मंगलवार को जांच की गई। जयपुर जिले की 19 सीटों पर हुई जांच में 30 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। इसके बाद सभी 19 सीटों पर 259 उम्मीदवार बचे हैं। उनके पास अपना नाम वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश केसवानी का नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया है। डॉ. केसवानी एसएमएस अस्पताल में वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ हैं। उन्हें सरकार से एनओसी नहीं मिली थी और प्रस्तावक भी पूरे नहीं थे। इस कारण नामांकन खारिज कर दिया गया। केसवानी ने आदर्श नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 7 दिनों तक चली इस नामांकन प्रक्रिया में जयपुर में 289 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे थे। इन आवेदन पत्रों की जांच के दौरान 30 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनके आवेदन पत्रों में खामियां पाई गईं। इसके बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। सबसे ज्यादा आवेदन आदर्श नगर से खारिज हुए। यहां 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गलत पाए गए हैं।
जांच के बाद जयपुर में तस्वीर बदल गई है। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कल तक जहां सर्वाधिक 31 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, वहीं 9 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने के बाद अब 22 ही बचे हैं। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 1 प्रत्याशी के खारिज होने के बाद अब प्रत्याशियों की संख्या 25 हो गई है। जो अब जिले की सबसे ज्यादा प्रत्याशियों वाली विधानसभा बन गई है।