केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज राजस्थान के जोधपुर शहर में हैं। गड़करी ने यहां भारतमाला के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 5379 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया है। परियोजनाओं की कुल लागत 5379 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इनमें 398.171 किलोमीटर एवं 1747.54 करोड़ रुपए के लोकार्पण और 545.456 किमी.एवं 3631.20 करोड़ रुपए के शिलान्यास शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं से पश्चिमी राजस्थान का सामाजिक एवं आर्थिक विकास तो होगा ही, साथ ही देश के सुरक्षा तंत्री को भी मजबूती मिलेगी और सीमावर्ती इलाकों से बेहतर जुड़ाव हो सकेगा। इन बॉर्डर सड़कों को आपातकालीन स्थिति में हवाई पट्टी के तौर पर भी इस्तेमाल किया सकेगा। जोधपुर रिंग रोड से प्रदेश की राजधानी जयपुर का जैसलमेर एवं बाड़मेर से सीधा जुड़ाव होगा। इसके अलावा, ग्रामीण एवं पिछड़े इलाके भी शहरी सीमा से जुड़ सकेंगे।
इन योजनाओं का लोकार्पण
1. जैसलमेर-बाड़मेर खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 का चार/दो लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 131.414 किमी
कुल लागत 482 करोड़ रुपए
2. बाड़मेर-सांचौर-गुजरात बॉर्डर (गांधव ब्रिज) तक खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 का चार/दो लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 106.300 किमी
कुल लागत 538.08 करोड़ रुपए
3. फलोदी-जैसलमेर खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 (नया 11) का चार/दो लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 160.457 किमी
कुल लागत 727.19 करोड़ रुपए
इन योजनाओं का शिलान्यास
1. जोधपुर रिंग रोड सेक्शन-I डांगियावास-केरु-नागौर रोड खंड का चार लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 74.619 किमी.
कुल लागत 1308.73 करोड़ रुपए
2.गागरिया-बावड़ी कलां-सेड़वा-बाखासर खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-925 एवं साता-गांधव खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-925ए का चार/दो लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 196.970 किमी.
कुल लागत 1134.12 करोड़ रुपए
3.मुनाबाव-सुन्दरा-म्याजलार-धनाना-आसुतार-घोटारू-तनोट खंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-70 का दो लेन मय पेव्ड शोल्डर
लंबाई 273.867 किमी.
कुल लागत 1188.35 करोड़ रुपए
यह रहे उपस्थित
- नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री, भारत सरकार
- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
- गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार
- पी.पी.चौधरी, विधि एवं न्याय, कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार
- सचिन पायलट, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान
- सुखराम विश्नोई, राज्य मंत्री, वन,पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान सरकार
- शाले मोहम्मद, मंत्री, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार
- रामनारायण डूडी, सांसद, राज्यसभा
- नारायण लाल पंचारिया, सांसद, राज्यसभा
- कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद, बाड़मेर-जैसलमेर
- सूर्यकान्ता व्यास, विधायक सूरसागर
- महेंद्र विश्नोई, विधायक लूणी
- पुखराज गर्ग, विधायक भोपालगढ़
- हीराराम मेघवाल, विधायक बिलाड़ा
- अमीन खां, विधायक शिव
- पदमाराम, विधायक चौहटन
- हेमाराम चौधरी, विधायक गुड़ामालानी
- मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर
- रूपाराम, विधायक जैसलमेर
- पब्बाराम विश्नोई, विधायक फलोदी
Read more: कांग्रेस सरकार ने आते ही आरसीए का संविधान बदला, डोमिसाइल शर्त जोड़ी