भरतपुर शहर की विद्युत व्यवस्था संभाल रही भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) के जयपुर आगरा हाईवे स्थित सारस जीएसएस में आज नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिससे गर्मियों के मौसम में आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।

पीआरओ सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि सारस जीएसएस से जुड़े एरिया में लगातार लोड की डिमांड बढ़ रही है।
विद्युत की सुलभ पहुँच व विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए बीईएसएल ने बीईएसएल के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर आकाश सक्सेना की निगरानी में टीम ने लगातार दिन रात काम किया और 5 एमवीए के स्थान पर 8 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है।

 

इस पॉवर ट्रांसफॉर्मर के लगने के बाद सारस चौराहा, पुष्प वाटिका, अजीत नगर, पूरी होटल इंडस्ट्री, राजेंद्र नगर, जवाहर नगर, सिविल लाईंस, राधिका विहार, कृष्णा विहार, कोठी रोज़ विला, गौरी शंकर कॉलोनी, विजय नगर, घना, घासी राम नगर, महाराजा बिजेंद्र सिंह नगर, सर्किट हाउस एरिया, नोह, मेहंदी बाग, पक्का बाग इत्यादि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

इस मौके पर COO सक्सेना ने सफलतापूर्वक कार्य संपादन के लिए अपनी टीम को बधाई दी व हौसला अफजाई की।सारस जीएसएस में उनके अलावा ओ एंड एम चीफ़ इंजीनियर कोडी वेंकटेशन, मीटर टेस्टिंग इंचार्ज सुदीप घोष, हैड सीआरएम क्षितिज मिश्रा, सेफ्टी इंचार्ज सोमनाथ कुंडू, पीआरओ सुधीर प्रताप सिंह, हैड कमर्शियल दीपक अग्रवाल, हैड एचआर प्रभात सिंह, एईएन नवनीत सिंह, जेईएन बुद्धी लाल, जितेंद्र पचौरी, ऋषपाल मील, सतेंद्र प्रसाद, स्वपन शर्मा, निर्मल साधुखाँ, संजीब चटर्जी, जेईएन सुबर्नो डे, राहुल गुप्ता, चितरंजन शर्मा तथा पूरी तकनीकी टीम मौजूद रही।

संवाददाता- आशीष वर्मा