युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद द्वारा अजमेर शहर ज़िला युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। 

यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की आज राजस्थान प्रभारी के अजमेर आगमन पर अजमेर जिला यूवा कांग्रेस ने ढोल माला से स्वागत किया साथ ही प्रभारी मोहदय ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया साथ ही एक जुट हो कर युवा कांग्रेस को मजबूती के साथ अजमेर शहर की दोनो विधानसभा में वार्ड व बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

यूवा कांग्रेस के पदाधिकारियों में अजमेर शहर जिलाध्य्क्ष मोहित मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मोटवानी, सर्वेश्वर शैली, पायल जैन, मुजम्मिल खान, विधानसभा अध्यक्ष पवन ओड, शोएब अख्तर, इलियास खान व ओमप्रकाश मंडावरा, खुश टाक, राजकुमार बाकोलिया, शभुदीन, फजलुर अहमंद, नरेश सारवन, शीतल जोनवाल, अख्तर कुरेशी, फारुक खान, हरीश जोनवाल, गफ्फार, मनीष आदि पदाधिकारी मौजूद थे।