वर्ष 2018 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार यानि 10 फरवरी को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, जयपुर व प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों व प्रि-लिटीगेशन के मामलों को हल करने के लिए रखा जाएगा। अदालत का शुभारंभ प्रातः 9.30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में होगा। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से एक लाख 11 हजार 964 प्रकरणों को चिन्हित एवं प्रि-लिटीगेशन के करीब 83 हजार 682 प्रकरण सहित कुल एक लाख 95 हजार 646 प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में पेश कर उनका निस्तारण किया जाएगा।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के. जैन ने बताया कि जोधपुर एवं जयपुर के उच्च न्यायालयों में सूचीबद्ध किये जाने वाले प्रकरणों को उनकी प्रकृति के आधार पर चिन्हित किया गया है। इनमें 138 एन.आई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, फौजदारी रिवीजन, सिविल प्रथम अपील, फौजदारी अपील, सिविल रिट व प्रि-लिटीगेशन, किरायेदारी प्रकरण सहित विभिन्न प्रकरणों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय प्रदीप नान्द्रजोग, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के.एस. झावेरी सहित विभिन्न न्यायाधीश शामिल होंगे।
read more: अन्ना हजारे पहुंचे झुंझुनूं, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़