16 मई 2023: मनस फाउंडेशन, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नागरिक समाज संगठन ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से और द हंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित “कैंप भरतपुर” लॉन्च किया। कार्यक्रम का लक्ष्य एक समावेशी सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा प्रणाली के माध्यम से व्यापक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इन्हें राजस्थान के भरतपुर जिले में निम्न सामाजिक-आर्थिक तबके के समुदायों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने और समग्र कल्याण के लिए उपलब्ध कराया जाना है।
टीम मनस की ओर से होटल क्लार्क्स इन एक्सप्रेस में लॉन्च का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. असित श्रीवास्तव; डीईओ, डॉ. प्रेम सिंह कुंतल; एडीपीसी, श्री अनित कुमार; डॉ. लोकेश सिंघल, नर्सिंग प्रमुख- आरबीएम अस्पताल और तकनीकी विशेषज्ञ- मनस फाउंडेशन, सुश्री रश्मि सिंह सहित स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे
Dr. Asit Srivastava, Deputy Chief Medical Health Officer (CMHO), Bharatpur, Rajasthan said “ पिछले कईं सालों से लोगों की आवश्यकताएं और महत्वकांक्षाएँ बढ़ गयी हैं जिसके कारण हम सब एक दौड़ का हिस्सा बन गए है। इस वजह से सब पर प्रेशर बढ़ गया है | मनस द्वारा प्रदान की जा रहीं काउंसलिंग/behavioural therapy भरतपुर के निवासिओं के लिए लाभकारी साबित होगी|”
Dr. Prem Singh Kuntal, District Education Officer (DEO), Bharatpur, Rajasthan said “ भरतपुर के लोगों , मनस द्वारा चुना गया टॉपिक मानसिक स्वास्थ्य यहां के सन्दर्भ में बिलकुल सटीक है।”
Mr. Anit Kumar, Additional District Program Coordinator (ADPC), Education Department, Bharatpur, Rajasthan said, “मेडिकल के साथ Education को जोड़ने की मनस की यह योजना मुझे बहुत अच्छी लगी। आज कल के तनावग्रस्त जीवन में काउन्सलिंग उपयुक्त उपचार है”
Reporter- ashish verma