भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अगर आजादी के बाद भी 50 साल से उपेक्षित शोषित एवं वंचित गांव एवं भोले किसानों लगभग 80 हजार सर्वाधिक मतदाता को सच्चाई से रूबरू कराना एवं अपने हक के प्रति जागृत करना गलत है तो यह गलती में बार बार करूंगा बहुत हो गया अब तो जागो अपनी आने वाली पीढ़ियों की दशा सुधारो
जय जवान जय किसान जय खेत खलियान जय राजस्थान जय हिंदुस्तान सर्व समाज डॉक्टर कप्तान सिंह फिजीशियन पूर्व सीएमएचओ भरतपुर करोना वैक्सीन महामारी विधायक प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र भरतपुर के कर्मठ एवं समाजसेवी कार्यकर्ता ने एक नई समाज में पहल की है यह सही है
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त सरदारी से करबद्ध निवेदन है कि अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनावों में मैं आपके अपने जाने पहचाने युवा कर्मठ इमानदार कोरोनावायरस इन महामारी में पर खैरात दिल अपनी जान की परवाह किए बगैर आपकी सेवा में लगे रहे इस सारथी को मत एवं समर्थन देकर विजय बनाएं मेरी जीत मेरी नहीं बल्कि आपकी अपनी ही जीत होगी सर्व समाजी डॉक्टर कप्तान सिंह पूर्व सीएमएचओ भरतपुर करोना वैक्सीन महामारी विधायक प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र
भरतपुर मेरा लक्ष्य एवं प्रयास भय भ्रष्टाचार दलालों मुक्त भरतपुर बेहतर शिक्षा चिकित्सा रोजगार बिजली पानी सड़क व सर्वागीण विकास यही लक्ष्य है डॉक्टर कप्तान सिंह विधायक प्रत्याशी का भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में
जाति के हिसाब से मतदाता लगभग जाट 80 हजार एससी 50 हजार ब्राह्मण 40 हजार वैश्य 28 हजार गुर्जर 18 हजार बाकी अन्य तो फिर 51 साल से जाट प्रत्याशी को टिकट न देकर बीजेपी युवा कांग्रेस द्वारा यह सौतेला व्यवहार क्यों किया गया बहुत हो चुका अब सर्व जाट समाज की एक ही मांग टिकट टिकट और टिकट सभी जाट सरदारी सोचे खरी खरी
ठंडे दिमाग से सोचे 1952 से सितंबर 2019 62 साल में पहली बार भरतपुर के गांव किसान का बेटा महकी में के चिल्ली केस सबसे ऊंचे पद पर बैठा और सर्व समाज की समान रूप से सेवा की तथा कोरोना वैक्सीन त्रासदी का भी नेतृत्व किया परंतु स्थानीय विधायक मंत्री जी को यह गांव किसान का बेटा कैसे भा जाता तो करा दिया एपीओ और फिर अहंकार इतना कि सब समाज की भी एक नहीं सुनी
आश्चर्यजनक तो यह है कि गांव के इन्हीं भोले किसानों ने ही विद्वान और चतुर माननीय को जताया और आगे भी उम्मीद कर रहे हैं अब तो जागो मेरे भोले किसानों 51 साल गुजर गए हैं और हां एक बार स्वयं मन में विचार कर लेना कि कहीं आप या आपके बच्चे मेरी तरह किसी न किसी रूप में पीड़ा तो नहीं कह रहे क्योंकि गांव के भोले किसानों के बच्चे ऐसे पदों पर स्वीकार्य नहीं है सर समाजी डॉक्टर कप्तान सिंह पूर्व सीएमएचओ भरतपुर कोरोना वैक्सीन आपातकालीन मेरा लक्ष्य एवं मेरा प्रयास भय भ्रष्टाचार दलाल मुक्त भरतपुर बेहतर शिक्षा चिकित्सा रोजगार बिजली पानी सड़क एवं सर्वागीण विकास
Reporter- ashish verma