देश-दुनिया के जाने-माने फनकार पद्मभूषण डॉ. एल सुब्रह्मण्यम ने वॉयलिन साज पर सुरों का सम्मोहन बिखेर श्रोताओं को अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने मखमली सुरों से बिछी सुरीली जाजम ने ताजगी का अहसास करा दिया। मौक़ा रहा स्पिक मैकेऔर पर्यटन विभाग की ओर से जेडीए म्यूृजिक इन द पार्क श्रृंखला के तहत शनिवार शाम सेंट्रल पार्क में संजोए गए कार्यक्रम का। कार्यक्रम में डॉ. एल सुब्रह्मण्यम के शिष्य पुत्र अम्बी सुब्रह्मण्यम ने भी पिता के साथ पूरे मनायोग से वॉयलिन से सुर साधकर अपने सबक को साकार किया। फनकार डॉ. एल. सुब्रह्मण्यम ने कर्नाटक पद्धति के राग वर्णम से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की।
https://youtu.be/b4lLBSa3bGY