भरतपुर में खिरनी घाट स्थित श्री ब्राह्मण सभा धर्मशाला में ब्राह्मण सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिलाध्यक्ष संगीता शर्मा के नेतृत्व में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भरतपूर की सभी समाज की महिलाओं ने भाग लिया
जिला महामंत्री अनुराधा शर्मा ने बताया कि मदर्स डे पर हमने यह थीम रही थी कि महिलायें मां बेटी या सास बहू जोड़ी के रूप में प्रतिभाग करेगी और बेटी द्वारा मां का और बहू द्वारा सास का सम्मान करवाया जाएगा मुख्य अतिथि जिला संरक्षक कुसुम शर्मा रही विशिष्ट अतिथि के रुप में मीरा गोयल जी, राजकुमारी शर्मा जी सम्मानीय अतिथि में अध्यापिका
कुसुम शर्मा, श्रीमती मिथिलेश जी एवं श्रीमती मंजू लता जी उपस्थित रहीं। उपाध्यक्ष नीतू शर्मा जी ने अपनी बेटियो के साथ नृत्य प्रस्तुति दी उपाध्यक्ष रंजना पाराशर जी ने मेरे मां के बराबर कोई नहीं है प्रस्तुति दी।
प्रियांशी जैन ने गणेश वंदना, अदिति शर्मा, साक्षी शर्मा, रिया शर्मा नृत्य प्रस्तुति दी। निमिषा कटारा ग्रुप द्वारा मेरी प्यारी मां गाने प्रस्तुति दी गई बेटी एवं बहूओं द्वारा अपनी मां का रोली टीका पटका पहना कर सम्मान किया गया सभी बेटियों ने अपनी मां को उपहार भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान ऐसे कई पल आए जब मां अपने आंसू ना रोक सकी और भावुक हो गई। कुछ मां ऐसी भी थी जिनकी बेटी और बहू इस समय उनसे दूर हैं तो उनका सम्मान महिला कार्यकारणी द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष नीलम शर्मा ने कहा कि मां के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए एक कार्यक्रम ऐसा तो जरूर होना चाहिए मंत्तिका शर्मा और मनिका शर्मा, टिया, अंशिका, अर्णव, शिवानी द्वारा मां के सम्मान में शानदार कविता की प्रस्तुति दी गई डॉक्टर ईशा द्वारा उनकी मां डॉक्टर कुसुम शर्मा को बड़ा प्यारा सा उपहार भेंट किया गया । कार्यक्रम में आई महिलाओं ने अपनी मां के साथ अपने यादों को साझा किया ।मंच संचालन अनुराधा शर्मा संगीता शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सीमा शर्मा द्वारा आभार जताया गया और इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की कार्यक्रम में रितु, चंचल, वर्षा, निधि, मंजू ,कविता, पारुल, सपना डिगीया साधना जी, गुंजन जी, सुषमा, उपासना, रिचा, आरती आदि महिलाएं उपस्थित रही।
Reporter- ashish verma