भरतपुर, 26 मई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के प्रयासों से बस संचालन के लिए 5 मार्ग खुल गए हैं। इन मार्गो के खुलने से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बस सेवा शुरू हो जाएगी तथा उन्हें जिला मुख्यालय भरतपुर आना जाना आसान हो जाएगा। इन बसों के संचालन से शहर वासियों को भी लाभ मिलेगा।
डॉ. गर्ग ने बताया कि पहले मार्ग के तहत बसें सारस चौराहे से बृज विश्वविद्यालय बाया कलेक्ट्रेट, बिजली घर चौराहा, आरबीएम अस्पताल, रेड क्रॉस सर्किल, कुम्हेर गेट, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, विजय हॉस्पिटल, कंजौली लाइन और गुंडवा होकर चलेगी।
दूसरे मार्ग के तहत बसें रेलवे स्टेशन से पीपला तक वाया रेड क्रॉस सर्किल, कुमेर गेट, हीरा दास, काली की बगीची, बी-नारायण गेट, बिजली घर, कलेक्ट्रेट, सारस चौराहा ,बरसो, नगला गोपाल , नोह्, पीपला मोड़, नगला लोधा, नगला केवल, नौगाया होकर चलेगी।
तीसरे मार्ग सारस चौराहा से जाटोली रथभान वाया कलेक्ट्रेट ,बिजली घर, आरबीएम अस्पताल ,रीको रोड बराखुर हथेनी होकर बसें संचालित होंगी।
इसी प्रकार सेवर से जघीना वाया सरसों अनुसंधान तिराहा, हीरादास चौराहा, कुम्हेर गेट ,रेड क्रॉस सर्किल, स्टेशन बजरिया रोड, रेड क्रॉस सर्किल, आरबीएम अस्पताल, किशनपुरा, रीको रोड भवनपुरा होकर बसें संचालित होंगी।
पांचवे मार्ग के तहत सेवर से चिकसाना वाया मेडिकल कॉलेज, काली की बगीची ,बी नारायण गेट, बिजली घर, कलेक्ट्रेट ,सारस चौराहा ,बरसो ,नगला गोपाल, बछामदी, बझेरा, ऊंदरा होकर बसें संचालित होंगी।
संवाददाता- आशीष वर्मा