राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही प्रशासन लाचार होता जा रहा है। गुरुवार को बारिश के कारण कई लोगों की मौत हो गई। राज्यपाल हरिभाऊ ने भी जयपुर में भारी बारिश पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री भजनलाल से फोन पर आपदा प्रबंधन के प्रभावी इंतजाम करने को कहा। भारी बारिश के चलते जयपुर में आज सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह 7 बजे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटे के लिए जारी किया गया है। सुबह 2 बजे तक जयपुर में 70 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी थी। लगातार हो रही बारिश के चलते जयपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।