news of rajathan
Rajasthan: Monsoon once again active across the state, heavy rain warnings in 7 cities.

राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के साथ ही फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम के कारण अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, उदयपुर संभाग में देखने को मिल सकता है, जहां 24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।