भरतपुर, भरतपुर मॉम्स क्लब की ओर से मुखर्जी नगर सैक्टर-3 स्थित राज गार्डन पर मॉम्स क्लब डांडिया धमाका कार्यक्रम में मॉम्स क्लब से जुडी महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर ठुमके लगाए और भरतीय संस्कृति के तहत एक-दूसरे का अभिनन्दन कर उक्त कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हरि ऑयल मिल समूह के कार्यक्रारी निदेषक व जनसेवक यश अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी निशा अग्रवाल ने फीता काटकर एवं गणेश पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर जनसेवक यश अग्रवाल ने कहा कि माँ ममता की भण्डार होती है और माँ के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है, जहां माँ और नारी का सम्मान होता है, उस परिवार पर देवी-देवता तथा बुजुर्गों का आर्षीवाद कायम रहता है। उन्होंने कहा माँ, जिसके बारे में जितना बताया जाए उतना कम है। एक इंसान अगर किसी काबिल होता है तो उसके पीछे भी माँ के दिए संस्कार और उपदेश होते हैं।
माँ भगवान का ही रूप दूसरा होता है। जिस इंसान ने अपनी माँ को उसके जीवन काल में खुश रखा, उसने समझो भगवान की प्राप्ति कर ली। वस उसी माँ के आर्शीवाद से सभी का जीवन खुशहाली से व्यतीत होता है। समाज सेविका निशा अग्रवाल ने कहा कि माँ भगवान का रूप होती है, जो न सिर्फ अपने बच्चों से निस्वार्थ प्यार करती है, बल्कि उनकी खुशी के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती है। माँ हर इंसान की शक्ति और ताकत होती है।
प्रत्येक इंसान को मां का सम्मान करना चाहिए, जो इंसान मां के बताए हुए संस्कार और विचारों पर चलता है, वह इंसान प्रत्येक क्षेत्र में उंचाईयां हांसिल करता है। उन्होंने कहा सामूहिक कार्यक्रम करने से समाज व परिवार में प्रेम की भावना जागरुक होती है और भाईचारा कायम रहता है। सभी को आपसी मन-मुटाव दूर कर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और उनमें भाग लेकर देश सेवा, समाज सेवा एवं मानव सेवा का संकल्प लेना चाहिए।
भरतपुर मॉम्स क्लब फाउण्डर मॉम्स ग्रुप की रितु अनुराग गर्ग ने बताया कि समाज व परिवार में भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सामूहिक मॉम्स डांडिया धमाका कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें भरतपुर शहर सहित अन्य स्थानों की मॉम्स (महिला) एवं उनके बच्चों ने भाग लेकर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी और डांडिया नृत्य की प्रस्तुति को देख अतिथि तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले दर्शक भाव-विभोर हो गए और सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी, सिंगर अजय हुड्डा की प्रस्तुति पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम में सोनी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन विवेक सोनी, डांडिया ग्रुप चेयरमैन मंजू गुप्ता व उपचेयरमैन पायल गोयल, रीना बंसल, प्रेसीडेंट लवली जैन, सचिव अंजली जैन, वाईस प्रेसीडेंट वबीता जैन, सीमा अग्रवाल, अर्चना खण्डेलवाल, नीतू शर्मा, संगीता शर्मा, डौली बंसल, बीना अग्रवाल, अंजना जैन, सुनैना गर्ग, हेमा गोयल, अदिति गोयल, अनुराग गर्ग, गौरव बंसल छोटू, प्रियांशु अग्रवाल आदि का विषेष सहयोग रहा। भरतपुर मॉम्स क्लब की रितु अनुराग गर्ग, मंजू गुप्ता व पायल गोयल ने अतिथि, वरिष्ठ मॉम्स, समाज सेविका, पत्रकार आदि का दुपट्टा, साफा, स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मान किया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यश अग्रवाल व निशा अग्रवाल सहित रीना बंसल व गौरव बंसल आदि का अभिनन्दन किया गया।