सराड़ा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिली नाबालिग लड़की के शव का 15 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। परिजनों ने मृतक नाबालिग के शव को जमीन में दफना दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मृतक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता। वे उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया। परिजनों ने इस संबंध में सलूंबर एसपी अरशद अली को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की है। साथ ही मृतक नाबालिग के शव का विस्तृत पोस्टमार्टम कराने को कहा है।
इस संबंध में एसपी ने डिप्टी मदन बिश्नोई को जांच करने के निर्देश दिए। घटना 31 जुलाई 2024 की है, नाबालिग लड़की का शव उसके घर पर फंदे पर लटका मिला था। लड़की के परिजन खेत में काम करने गए थे। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।