दिनांक 28 जनवरी 2023 को भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के ज़िला कार्यालय में राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जी पधारे, जहां पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं संघर्ष समिति संयोजक जुगल किशोर सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय को सूत की माला व पटका पहना कर स्वागत किया और अर्बन डवलपमेंट टैक्स (यू डी टैक्स)को खत्म करने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा।

ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि,ज्ञापन में लिखे सभी बिन्दुओं को संघर्ष समिति के सह संयोजक सागर गुप्ता द्वारा क्रम बद्ध तरीके से  खामियों को बतलाया गया, जिस पर चर्चा करते हुए मंत्री महोदय ने माना  कि, टैक्स गड़ना में कई प्रकार की खामियां हैं, परन्तु इनको आपस में बैठ कर निपटाया जा सकता है, इसके लिए शीघ्र ही नगर निगम व टैक्स कलेक्शन कम्पनी द्वारा आमजन के लिए कैंप लगवा देगें, ताकि इस प्रकार की समस्याओं को हल किया जा सके, टैक्स गड़ना को सरल बनाने के सम्बन्ध में  राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा की, इसके लिऐ जो भी आपके सुझाव है उनको लेकर आप जयपुर पधारे, मे यू डी टैक्स से सम्बंधित अधिकारीयों के साथ मीटिंग फिक्स करवा दुंगा, ताकि टैक्स गड़ना को सरल बनाया जा सके,

ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने दुकानों पर लग रहे साइन बोर्ड पर ,ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की समस्या से मंत्री महोदय को अवगत कराया तो, मंत्री गर्ग द्वारा तुरन्त प्रभाव से इसको रोकने व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देष नगर निगम अधिकारीयों को दिए , एवं कहा कि किसी भी व्यापारी को अपनी दुकान/ फर्म पर लगे बोर्ड के लिऐ किसी को भी पैसे देने की आवयश्कता नहीं है!

मीटिंग में चैंबर ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष अनिल अग्रवाल,ज़िला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा, सह संयोजक सागर गुप्ता, इंद्रजीत भारद्वाज सुधीर गुप्ता, प्रवीण जैन, विष्णु जैन,सुभाष गुप्ता अनिल आर्य, इत्यादि व्यापारी शामिल थे। – संवाददाता – आशीष वर्मा