तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बछामदी गॉव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 लाख 63 हजार रूपये की लागत से बनाये गये खेल मैदान का उद्घाटन किया। जहॉ उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि महात्मा गॉधी नरेगा योजना के तहत विद्यालय परिसर में मिट्टी का भराव करवाकर समतल करवायें।
इसी प्रकार डॉ. गर्ग ने विधायक निधि के तहत बनी बछामदी-सुनारी रोड से विद्यालय तक 10 लाख रूपये की लागत से बनी सडक का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मंत्री गर्ग ने कहा कि खेल मैदान के जरिए अब ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर यहीं पर मिल सकेगा ।साथ ही सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों की राह आसान होगी और विद्यालय आने वाले बच्चों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, सरपंच भगवान सिंह, सेवर के विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
REPORTER- ASHISH VERMA