भरतपुर: मा. आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं नगर विकास न्यास द्वारा करीब 54 लाख रूपये की लागत से निर्मित जिम्नेजियम का उद्वघाटन तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर आलोक रंजन, राजीव गॉधी स्टेडी सर्किल के राज्य समन्वयक डॉ. बनय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, मुख्य जिला अधिकारी साहब सिंह, महात्मा गॉधी विद्यालयों के उपनिदेशक प्रेमसिंह कुन्तल आदि उपस्थित थे। नवनिर्मित जिम्नेजियम में 500 से अधिक विद्यार्थी आसानी से बैठ सकेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाडियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिम्नेजियम का उद्वघाटन करने के बाद तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों को आवश्यक संसाधन मुहैया कराकर शिक्षा के विस्तार में निरन्तर प्रयासरत है इन प्रयासों के कारण राजकीय विद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत बढा है वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को चाहिये कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिये पूरी लगन व मेहनत के साथ अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि जो सपने देखता है वही मंजिल प्राप्त करता है ऐसी स्थिति में पूरी तन्मयता के साथ अपना कार्य करना होगा और शिक्षकों से मार्गदर्शन भी प्राप्त करना होगा।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर को एजूकेशन हब बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं और राज्य सरकार ने मल्टीपरपज विद्यालय में जो क्रीडा संगम स्वीकृत किया है उसमें 10 प्रकार के खेलों की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिये विधायक निधि से 40 लाख रूपये, नगर निगम एवं नगर विकास न्यास से भी 40-40 लाख रूपये और राज्य सरकार से इतनी ही राशि मुहैया कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जिम्नेजियम विद्यालय के मल्टीपरपज कार्यों के लिये उपयोगी सिद्व होगा जिसमें कुर्सियों एवं लाईट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराई जायेगी।

उन्होंने बताया कि गरीब एवं दूर दराज गॉवों के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू किये गये हैं और बजट में इस बार दो हजार और महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि मा. आदित्येन्द्र विद्यालय शहर के पुराने एवं ख्यातिप्राप्त विद्यालयों में शामिल है और इस विद्यालय की कई प्रतिभाऐं देश के विभिन्न क्षेत्रों में भरतपुर का नाम रोशन कर रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं को नगर निगम द्वारा पूरा किया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गरीब विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन कराने के लिये शुरू की गई योजना की भी जानकारी दी और बताया कि इस योजना का लाभ भरतपुर जिले के दो विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि विद्यार्थी कठिन मेहनत कर परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त करें और अध्ययन के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान दें ताकि विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। उन्होंने विद्यालय के बेहतर परिणाम पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि इसी तरह के परिणाम आगामी वर्षों में भी रहेंगे। प्रारम्भ में डॉ. गर्ग ने जिम्नेजियम हॉल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

संवाददाता- आशीष वर्मा