भरतपुर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की भरतपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष उमेश लवानिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि गत 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वायदा किया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा

लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने साढे 4 साल गुजरने के बाद भी राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया राज्य में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स नी समय-समय पर राज्य के मुख्यमंत्रियों को उनके दौरों के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर ज्ञापन शॉपिंग गए लेकिन सरकार द्वारा इस कानून को लेकर कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई गई संगठन अब प्रदेश में जिलों एवं उपखंडों पर जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंप रहा है।

ज्ञापन देने वालों में हेमंत शर्मा, मुकेश कुमार, ललितेश कुशवाहा, मनीष शर्मा, दिनेश चंद शर्मा, रवि वर्मा, आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे इस दौरान लोहागढ़ प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

संवाददाता- आशीष वर्मा