प्रदेश के शहीद जवानों के परिवारजन के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के शहीद जवानों के आश्रितों को जल्द मकान आवंटित करने का फैसला लिया है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। बीजेपी की वसुन्धरा सरकार की कैबिनेट की बैठक में वर्षों से लंबित चल रहे आठ शहीदों के परिवारों को मकान आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इन मामलों को लेकर पिछले दिनों नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब राज्य सरकार के आदेश के बाद राजधानी जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल की विभिन्न आवासीय योजना में एमआईजी-बी (MIG-B) श्रेणी के नये मकान शहीद परिवारों को निशुल्क आवंटिक किए हैं।
सेना के जवान के युद्ध या किसी सैनिक ऑपरेशन में शहीद होते हैं, उनके आश्रितों को राजस्थान सरकार की ओर से मकान दिया जाता है। इसी के चलते कैबिनेट ने जयपुर में सभी आठ शहीद परिवारों को आवासन मंडल की सहायता से मकान आवंटित किए जाने का फैसला लिया है। – संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़
इन शहीदों के आश्रितों को मिला आवास आवंटन
- शहीद रामनिवास मीणा
- शहीद गजेंद्र कौशिक
- शहीद बाबूलाल मीणा
- शहीद हनुमंत सिंह
- शहीद हेमराज शर्मा
- शहीद खींव सिंह
- शहीद राहुल सिंह और
- शहीद ओमप्रकाश।
उक्त सभी सेना में शहीद हुए 8 जवानों व अधिकारियों के आश्रितों व परिजनों को राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर में हाउसिंग बोर्ड के एमआईजी-बी (MIG-B) आवास निशुल्क दिए जाएंगे।
Read more: जयपुर के अतुल अग्रवाल बने सीए टॉपर, टॉप 50 में शहर के 11 छात्रों ने बाजी मारी