कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वाधान में आयोजित महेश नवमी हर्षोल्लास से आयोजित की गई। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि प्रात:8.15 पर भगवान शिव का सामूहिक रूद्र महाअभिषेक माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। सांय 7.15 पर भव्य शोभायात्रा को माननीय ओम कृष्ण बिरला अध्यक्ष लोकसभा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भगवान शिव का पूजन अर्चन किया।
शोभायात्रा एलन समुन्नत डिस्ट्रिक्ट सेंटर जवाहर नगर से प्रारंभ होकर श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंची जहां वह विराट सभा परिवर्तित हो गई। सभा में समाज भामाशाह व प्रबुद्ध जनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,डॉ कैलाश सोडानी वाइस चांसलर वीएमओयू ,कोटा उपस्तिथि रहें।
निर्विरोध इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान व भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति बनने पर राजेश कृष्ण बिरला व फेमिना मिस इंडिया नंदनी गुप्ता का मंच पर स्वागत शॉल, माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने एकसाथ महाप्रसादी ग्रहण की।
5 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी सदस्य समाज मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा,मुख्य समन्वयक महेश अजमेरा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा,उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या,सह मंत्री धनश्याम,सुरेश काबरा,प्रमोद कुमार भण्डारी, के जी माहेश्वरी,भगवान बिरला, मूंदडा,ओम प्रकाश गट्टानी,रामचरण धूत,सिद्धेश्वर झंवर,राजेश माहेश्वरी,अविनाश अजमेरा,बृजगोपाल भरडिया,प्रीति राठी,सरिता मोहता,संगीता माहेश्वरी,सुमन मरचूनिया,लाव्य लड्ढा सहित कई माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
201 शिवलिंग का सामूहिक किया अभिषेक
महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज ने एकजुट होकर सापत्निक महाशिवाभिषेक झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन पर विधि विधान से प्रात: 8.15 बजे मनाया गया। इससे पूर्व श्री चारभुजा मंदिर सती चबूतरा पाटनपोल पर पूजन के पूजन व अभिषेक किया गया। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि बताया कि राजेश कृष्ण बिरला, उपसभापति (पश्चिमांचल) सपत्निक सूरज बिरला के साथ पूजन अर्चन मे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी भगवान एवं लविश बिरला परिवार तथा अशोक एवं अंकित लखोटिया परिवार रहे।
श्री माहेश्वरी समाज ने 201 एक शिवलिंग का सामुहिक सपत्निक महाशिवाभिषेक विभिन्न प्रकार के पूजा सामग्री, धूप, दीप, फूल, अर्चना आदि के साथ पूजा की। अभिषेक के दौरान शिव भक्त भगवान शिव के नामों का जाप करते रहे और उन्हें बिल्वपत्र,धूप, दीप, फूल, नैवेद्य, तांबे के कलश धातू, दूध, घी, दही, शहद, जल, रसना आदि से स्नान कराया। इसके बाद विभिन्न विधियों से पूजा आराधना की जाती है और मन्त्रों का जाप किया जाता है। विद्वान विप्र 11 पंडितों की द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण से किया गया। संस्कृत वेदशाला के बटुक भी महाअभिषेक में शामिल रहे।माहेश्वरी बंधुओ ने एकजुट होकर मंगलपाठ,शुद्धीकरण,स्वास्तिक पूजन,संकल्प,गणपति,देव व नवग्रह पूजन से महाअभिषेक प्रारंभ किया। सभी ने शिवलिंग में प्राण—प्रतिष्ठा कर रूद्राभिषेक व उत्तर पूजन पूर्ण किया।इसके उपरान्त एक साथ महाआरती कर पूरे परिसर को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया। अंत सभी ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभायात्रा में उमड़े माहेश्वरी बंधु
शोभायात्रा में उमड़े माहेश्वरी बंधु
समन्वयक प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला के हरी झण्डी दिखाते ही हजारों माहेश्वरी बंधु एकजुट होकर भगवान भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा में लिए चल दिए। विधायक संदीप शर्मा भी शोभायात्रा से जुड़े।
सर्वप्रथम जय महेश की पताका लेकर समाजबंधु आगे चले जिनके पीछे घुड़सवार आगे बढ़े। शोभायात्रा मार्ग में आगे—आगे भगवान शिव की सुंदर झांकी, राधाकृष्ण, शिव परिवार,राम दरबार ,वृहद शिवलिंग शोभयात्रा में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा। वहीं भगवान गणेश,पार्वती और शिव दरबार झांकी सभी का मन मोह रही थी।शोभायात्रा में जहां भी शिवलिंग निकलता वहां विधिवत पूजन भी लोग करते नजर आए,लोगो ने दूध व जल से शिव अभिषेक किया तो कई बिलपत्र,फल—फूल चढाते रहे। शोभयात्रा में बैण्डबाजे,शहनाई एवं ढोल नगाडो के साथ माहेश्वरी समाज के लोग जय महेश के नारों से शोभायात्रा को उत्साहित करते दिखे। गोविंद माहेश्वरी ने भगवान शिव की रसधारा जैसे प्रारंभ की माहेश्वरी बंधु एक सुर में भगवान महेश के यशोगान गाते चलने लगे।
मेरी लगी श्याम संग प्रीत, कीर्तन की है रात आदि भजनों ने शोभायात्रा के माहेश्वरी बंधुओं को बंधा रखा। शोभायात्रा के प्रमुख सहयोगकर्ता एलन मानधना परिवार व आनन्द स्वरूप राठी परिवार रहे।
महेश चंद्र अजमेरा ने बताया कि शोभा यात्रा मे सभी माहेश्वरी बंधु पारम्परिक परिवेश पुरुष वर्ग- सफेद कुर्ता-पायजामा तथा महिला वर्ग केसरिया / पीली साडी पहनकर कर सम्मिलित हुई। शोभा यात्रा में सामाजिक, धार्मिक झांकियां, बैंड बाजे, शहनाई नगाड़ा ढोल, 21 पंडितों द्वारा मंत्रोचारण, घुड़सवारो एवम गिरिराज मित्र मंडल के प्रमुख भजन गायक गोविंद माहेश्वरी (मानधना) के साथ धार्मिक भजनो की बयार बहाई। 51 स्वागत गेट शोभामार्ग में लगाए गए।
यह रहा शोभा यात्रा मार्ग
समन्वयक प्रमोद कुमार भण्डारी एवं दामोदर मुन्दडा ने बताया कि भव्य शोभायात्रा एलन समुन्नत जवाहर नगर से प्रारंभ होकर प्रति नेत्र चिकित्सालय, परशुराम चौराहा (तलवंडी) केशवपुरा चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा, घटोत्कच चौराहा, अग्निशमन केन्द्र होती हुई माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्री नाथपुरम पर सम्पन्न हुई।