राजस्थान की ओर से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को प्रदेश के सर्वोच्य खेल सम्मान महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया गया है जिन्होंने किसी स्पर्धा में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इनके साथ ही 2 गुरुओं को गुरु वशिष्ठ अवार्ड दिया गया हे जिन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों के हुनर को तराश अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया है। राजस्थान के खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इन सभी को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष जे.सी.मोहंती भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिला महाराणा पुरस्कार
- सपना पूनिया – एथलेटिक्स
- खेताराम – एथलेटिक्स
- सर्वेश पारीक – तीरंदाज
- सुमन ढाका – पैरा एथलीट
- सुन्दर सिंह गुर्जर – पैरा एथलीट
- मनोहरलाल – साइक्लिंग वर्ग
- अभिलेख पाराशर – जिमनास्ट
गुरु वशिष्ठ पुरस्कार
- महेश कुमार रंगा – साईक्लिंग
- रमेश सिंह – रोलबॉल
Read more: महिला होने के नाते मेरा फोकस महिलाओं की तरक्की पर: राजे