महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा विश्वविधालय के द्वारा आगामी 26 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष दीक्षांत समारोह की जांच हेतु विश्वविधालय के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार जैन के नाम ज्ञापन दिया और बताया की कुलपति प्रो रमेश चंद्रा द्वारा अपने पद और शक्तियों का दुरपयोग कर विश्वविधालय वित्तीय कोश का अनुचित रूप से अपनी निजी प्रसिद्धि हेतु राजनीतिक और प्रशासनिक लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग किया जा रहा हैं।
संयोजक लोकेश लोहागढ़ ने बताया की विश्वविधालय के कुलपति द्वारा विशेष दीक्षांत समारोह आयोजित कर वित्तीय कोश का नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं पूर्व में ही विश्वविधालय द्वारा 3rd दीक्षांत समारोह के माध्यम से डॉ. दलवीर भंडारी और मथुरा सांसद हेमा मालिनी को मानध उपाधियां देने का निर्यन्य लिया था लेकिन वह लोग लेने नही आए उसके बाद विश्वविधालय प्रबंधन ने निवास पर जाकर उपाधि देने का कार्य जून माह किया पूर्ण किया गया लेकिन उसके बाद भी अब ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई की विशेष दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा हैं।
सह संयोजक विष्णु खैमरा ने बताया की इस प्रकार कुलपति विश्वविधालय को कर्ज में डुबाने की तैयारी हैं और भविष्य में विश्वविधालय इस वित्तीय कोश के नुकसान से विश्वविधालय के कर्मचारियों के वेतन देने के लिए भी संपति को बेचना पड़ जायेगा। इस मौके उपकुलसचिव को रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में ज्ञापन की प्रतिलिपि देकर जांच गठित करने की मांग की
संवाददाता- आशीष वर्मा