भरतपुर,26 अगस्त 2023। सेेठ हरिचरण लाल अग्रवाल परिवार,हरि ऑयल मिल्स समूह एवं जनसेवक यश अग्रवाल की ओर से जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे -21 के गांव लुधावई स्थित बडे हनुमान मन्दिर पर भगवान की पोशाक,फूल बंगला दर्षन,सुन्दरकाण्ड पाठ,हवन,महाआरती एवं विशाल भण्डारा आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए।
भण्डारा कार्यक्रम गांव लुधावई के हनुमान मन्दिर एवं भरतपुर के मुखर्जी नगर स्थित प्रेम गार्डन पर हुआ,जिसमें भारी सख्यां में हनुमान भक्त एवं लोग शामिल हुए,सभी ने प्रसादी ग्रहण की और भगवान श्रीकृष्ण-राधा के नृत्य व बृज के भजन-गीत का आनन्द लिया। राधा-कृष्ण व बृज के नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया।
बडे हनुमान मन्दिर के सन्त एवं पण्डित आदि ने वेदमन्त्रों से भगवान की पोषाक कार्यक्रम के साथ हवन कराया और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराई। उक्त धार्मिक कार्यक्रम रविन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ज्योतिस्वरूप अग्रवाल, मनु अग्रवाल, भूपेन्द्र अग्रवाल, यश अग्रवाल आदि ने कराया और मनीष अग्रवाल, गौरव बंसल छोटू, रजत शर्मा आदि का विषेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में भरतपुर राजघराना के काका रघुराज सिंह,समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता,हेमराज गोयल,उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल,भाजपा के प्रदेश मंत्री भानूप्रताप सिंह राजावत,बयाना के पूर्व विधायक बच्चू सिंह जाटव,पवन चिकसाना छात्र संघ अध्यक्ष,सिद्वार्थ सरपंच,केषव सरपचं,राकेश कुमार आदि ने भाग लिया। जनसेवक यश अग्रवाल एवं उनके परिवार की ओर से गांव लुधावई एवं भरतपुर में विशाल भण्डारा कराया,जिसमें हजारों की सख्यां में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
भरतपुर षहर एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों सहित अलवर, जयपुर, दौसा,मथुरा,आगरा, अलीगढ,दिल्ली,ग्वालियर,डीग आदि जिलों से गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर पूजा-अर्चना की और प्रसादी ग्रहण कर जनसेवक यष अग्रवाल का स्वागत किया। यश अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित यष अग्रवाल के परिजनों ने ग्रामीण अंचल से आए गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा