जयपुर में वकील और सांगानेर बार एसोसिएशन के सदस्य की जहर खाने से मौत हो गई। मौत के बाद बड़े भाई का दावा है कि छोटे भाई को प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसाइड से पहले वॉक पर गया था भाई। मामला 18 जुलाई को मानसरोवर थाने के स्वर्ण पथ का है। जहर खाने के बाद वकील को एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार शाम उनकी मौत हो गई। बड़े भाई का आरोप है कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया। इसके बाद मृतक के भाई ने थाने में अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

मानसरोवर सीआई हरिपाल सिंह ने बताया कि स्वर्ण पथ मानसरोवर निवासी वकील अनमोल (42) की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई अशोक ने बताया कि 18 जुलाई की शाम भाई अनमोल घर पर था। शाम करीब साढ़े सात बजे अनमोल के मोबाइल पर एक कॉल आई। वह मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला था। करीब सवा घंटे बाद रात 8.15 बजे घर लौटे। आते ही बोले- मेरी तबीयत खराब हो रही है। घर के चौक में लेटे-लेटे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। अनमोल के मुंह से झाग निकलता देख उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अनमोल को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।

एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने जहर के कारण अनमोल के कोमा में जाने की बात कही। सोमवार शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई। अशोक का कहना है कि अनमोल के 4 साल के दो जुड़वां बच्चे हैं। वह पिछले कुछ दिनों से परेशान भी दिख रहे थे। परिजनों के पूछने पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। अनमोल के मोबाइल की कॉल लिस्ट देखी गई।

अंतिम कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। जैसे ही बात शुरू हुई तो रॉग नंबर बताकर कॉल काट दी गई। इसके बाद अनमोल का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया। आशंका है कि इसी व्यक्ति ने अनमोल को जहर दिया है या प्रताड़ना के कारण जहर खाया है।