Labdhi Surana is honored by President Covind.
Rajasthan's Labdhi Surana is honored by President Covind on Children's Day.

राजस्थान के उदयपुर शहर की एक नन्हीं सी बच्ची को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। बाल दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद ने दूसरी कक्षा में अध्ययनरत लब्धि सुराणा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। स्पीड स्केटिंग स्पोर्ट्स की खिलाड़ी लब्धि को यह सम्मान ‘नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड फॉर एक्सेप्शनल एचीवमेंट-2017’ कैटेगरी में दिया गया।

Labdhi Surana is honored by President Covind.
Rajasthan’s Labdhi Surana is honored by President Covind on Children’s Day.

7 वर्ष की उम्र में 62 से अधिक जीते हैं मेडल:

उदयपुर की लब्धि मात्र 7 वर्ष की उम्र में 62 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदक जीते हैं। लब्धि सुराणा ने इतनी कम उम्र में स्पीड स्केटिंग स्पोर्ट्स में 4 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल समेत कुल 62 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। लब्धि का सपना ओलंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीतना है। 2024 के ओलंपिक खेलों में भाग लेने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, लब्धि के माता-पिता अंजली और कपिल सुराणा का दावा है कि खेलों में यह सम्मान पाने वाली लब्धि राजस्थान की सबसे कम उम्र की बच्ची है।

labdhi_surana-udaipur
                                                                                         Image: Labdhi-Surana

प्रतिदिन 4 घंटे प्रैक्टिस करती है लब्धि: एक अख़बार को दिए साक्षात्कार के अनुसार लब्धि सुराणा के कोच मंजीत सिंह गहलोत और पुष्पेद्र सिंह ने बताया, वह प्रति-दिन सुबह-शाम दो-दो घंटे प्रैक्टिस करती है। उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत लब्धि के स्कूल डायरेक्टर दीपक ने बताया कि वह पढ़ाई के मामले में भी कमजोर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लब्धि अपनी क्लास में टॉपर्स में से एक होती है।

ये उपलब्धियां है लब्धि सुराणा के नाम:

  • हांगकांग स्पीड चैंपियनशिप 2016 में 2 ब्रॉन्ज मेडल
  • नेशनल स्केटिंग में 6 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल
  • स्टेट और जिला लेवल में 45 से अधिक मेडल
  • जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय यूरोप कप में 1 गोल्ड मेडल व 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • बेल्जियम रेको रोलर इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2016 में 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जीता
  • अवॉर्ड: 25 ट्रॉफियां, महाराणा फतेहसिंह अवार्ड-2017, शक्ति अवॉर्ड-2017
  • नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड फॉर एक्सेप्शनल कैटेगरी में सलेक्ट।

Read More: राजस्थान के रजत छपरवाल ने त्रिपुरा के खिलाफ जड़ा शानदार तिहरा शतक