थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार इस मामले में नयापुरा क्षेत्र के दोस्तपुरा निवासी राकेश कुमार मेघवाल (44) व बोरखेड़ा के गणेश नगर निवासी हैदर अली (53) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि झालावाड़ निवासी बदरुनिशा ने दी रिपोर्ट में बताया था कि उसने रंगतालाब स्थित श्रीराम कॉलोनी में एक भूखण्ड खरीदा था। कुछ व्यक्तियों ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार उसके भूखण्ड का नगर विकास न्यास से पट्टा बनवा लिया।
इसी तरह कोटा निवासी मुकेश कुमार ने भूखण्ड संख्या 171, हुस्न आरा ने 127,अब्दुल कलाम अंसारी ने भूखण्ड संख्या 173 व 176 के फर्जी दस्तावेज तैयार कर यूआईटी से पट्टे बनवाए हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया था। पुलिस टीम ने 5 मार्च को एक आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। उसके पास से मृतक नोटरीकर्ता बहादुर सिंह हाड़ा की नकली सील व मोहरें बरामद की थी। उक्त नोटरी कर्ता के ही फर्जी हस्ताक्षर कर आरोपी यूआईटी से पट्टे बनवाते रहे।